Sawan 2025: सावन में क्या खाएं और क्या नहीं? यहां देखें पूरी लिस्ट

Jul 06, 2025, 07:14 PM
Photo Credit : ( Freepik )

सावन का महीना धार्मिक और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहद खास होता है। इस समय खान-पान में सावधानी बरतना जरूरी होता है। दरअसल, बारिश के कारण पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है।

Photo Credit : ( Freepik )

सात्विक और हल्का भोजन करें

खिचड़ी, मूंग की दाल, लौकी, तुरई, और तोरी जैसी सब्जियां आसानी से पच जाती हैं और पाचन को बेहतर बनाती हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

ताजे फल और सब्जियां

मौसमी फल जैसे सेब, पपीता, केला और खीरा-प्याज जैसी चीजें इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करती हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

अदरक-हल्दी का सेवन करें

हल्दी और अदरक में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मौसम में होने वाले वायरल से बचाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

गुनगुना पानी पीएं

ठंडा पानी या फ्रिज का पानी पाचन को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए हल्का गर्म पानी पीना बेहतर होता है।

Photo Credit : ( Freepik )

हरी पत्तेदार सब्जियां अवॉइड करें

बारिश में पालक, मेथी जैसी पत्तेदार सब्जियों में कीड़े या बैक्टीरिया हो सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

फ्राइड और भारी खाना न खाएं

पूड़ी, पकौड़ी और तला-भुना खाना पाचन पर असर डालता है और एसिडिटी या गैस की समस्या हो सकती है।

Photo Credit : ( Freepik )

बासी खाना बिल्कुल न खाएं

सावन के मौसम में नमी और तापमान के कारण खाना जल्दी खराब हो जाता है। बासी भोजन खाने से फूड पॉइजनिंग, पेट दर्द और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

Photo Credit : ( Freepik )