सावन की बूंदों में शिव का संदेश है, हर दिल में भक्ति का विशेष प्रवेश है। हर दिन हो मंगल, हर पल शुभ आदेश है।
सावन आया हरियाली लाई, भोले की भक्ति सबको भाई। मन में बसी शिव की परछाई। सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
नीला अंबर, हरियाली धरती, सावन में लगे हर बात अनोखी। शिव शंकर करें आपकी हर चिंता धोती। सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
घनघोर घटाएं, मंदिर की घंटी, सावन में मिलती है भक्ति की शक्ति। भोले की कृपा से न हो कोई कठिनाई सख्ती।
सावन में शिव नाम की बयार चले, हर दुख से मुक्ति का द्वार खुले। हर मन में सच्ची श्रद्धा का संचार जले।
बोल बम की गूंज हो हर गली में, शिव की ज्योति हो हर दिल की झिलमिल में। सावन का हर पल बीते मधुर मंजिल में। सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
सावन में शिव का नाम सुनहरे गीत लगे, हर मन में उमंग, हर साँझ नयी प्रीत जगे। भक्ति की बारिश से आत्मा तक भीग चले।
सावन की रिमझिम में हर दुआ कबूल हो, भोलेनाथ का आशीर्वाद हर राह पर झूल हो। जीवन में सिर्फ प्रेम और प्रकाश की धूल हो।