त्योहार से शादी तक, साड़ी में सबसे अलग होगा आपका लुक... देखने वाले कहेंगे गॉर्जियस

Jun 10, 2025, 02:18 PM
Photo Credit : ( @Vidya Balan/FB )

त्योहार से लेकर शादी तक में अधिकतर भारतीय महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं जिसमें पहले स्थान पर साड़ी है।

Photo Credit : ( @Vidya Balan/FB )

मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइनर साड़ियां उपलब्ध हैं लेकिन इसमें से आपके ऊपर कौन सी अच्छी लगेगी चलिए हम बताते हैं:

Photo Credit : ( @Vidya Balan/FB )

ब्लैक कलर की साड़ी किसी भी फंक्शन के दौरान पहन सकती हैं।

Photo Credit : ( @Vidya Balan/FB )

इस रेड कलर की साड़ी में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Photo Credit : ( @Vidya Balan/FB )

शादी हो या कोई त्योहार हर में ये साड़ी पहन सकती हैं जिसमें आप बेहद गॉर्जियस लगेंगी।

Photo Credit : ( @Vidya Balan/FB )

किसी भी फंक्शन में सबसे अलग दिखने के लिए ये पर्पल कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बन हेयर लुक में आप बेहद स्टनिंग लगेंगी।

Photo Credit : ( @Vidya Balan/FB )

रेड कलर की साड़ी के साथ ओपन हेयर स्टाइल में आपका लुक थोड़ा अलग लगेगा।

Photo Credit : ( @Vidya Balan/FB )

शादी से लेकर करवा चौथ और अन्य किसी त्योहार के मौके पर खुद को यूं तैयार कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @Vidya Balan/FB )

पार्टी या फिर किसी फंक्शन में जा रही हैं तो ये साड़ी परफेक्ट है। इसके साथ बन हेयर लुक में बेहद हसीन लगेंगी।

Photo Credit : ( @Vidya Balan/FB )