भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं।
रोहित शर्मा जितना अच्छे कप्तान और खिलाड़ी हैं उतनी ही लग्जरी उनकी लाइफस्टाइल भी है।
रोहित शर्मा को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं:
रोहित शर्मा के पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास कार है जिसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लग्जरी सेडान में से ए माना जाता है।
रोहित शर्मा के पास लैम्बोर्गिनी उरुस कार भी है। ये 0-10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है।
इसके अलावा रोहित शर्मा के पास GLS 400 D SUV कार भी है जिसकी भारत में ऑन रोड प्राइस करीब 1.31 करोड़ रुपये है।
रोहित शर्मा के पास एक शानदार स्पोर्टी कार BMW M5 भी है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.99 करोड़ रुपये है।
हिटमैन के पास एक रेंज रोवर का HSE LWB का भी मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 2.80 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है।