Apr 30, 2025

Rohit Sharma को है लग्जरी कारों का शौक, गैराज में मौजूद हैं ये महंगी गाड़ियां

Vivek Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं।

रोहित शर्मा जितना अच्छे कप्तान और खिलाड़ी हैं उतनी ही लग्जरी उनकी लाइफस्टाइल भी है।

रोहित शर्मा को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं:

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास

रोहित शर्मा के पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास कार है जिसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लग्जरी सेडान में से ए माना जाता है।

लैम्बोर्गिनी उरुस

रोहित शर्मा के पास लैम्बोर्गिनी उरुस कार भी है। ये 0-10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है।

GLS 400 D

इसके अलावा रोहित शर्मा के पास GLS 400 D SUV कार भी है जिसकी भारत में ऑन रोड प्राइस करीब 1.31 करोड़ रुपये है।

बीएमडब्ल्यू M5

रोहित शर्मा के पास एक शानदार स्पोर्टी कार BMW M5 भी है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.99 करोड़ रुपये है।

रेंज रोवर

हिटमैन के पास एक रेंज रोवर का HSE LWB का भी मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 2.80 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है।

गर्मी में होंठों को मुलायम कैसे रखें? इस तरह बने रहेंगे हाइड्रेटेड