गर्मी में होंठों को मुलायम कैसे रखें? इस तरह बने रहेंगे हाइड्रेटेड

May 03, 2025, 03:13 PM
Photo Credit : ( freepik )

होंठों से निकलते हैं खून

गर्मी के मौसम में तेज धूप के कारण होंठ सूखने लगते हैं। कई बार ड्राईनेस इतनी हो जाती है कि होंठों से खून तक निकलने लगते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

नारियल तेल से करें होंठों की मसाज

फटे होठों से परेशान हैं तो होंठों को मॉइश्चराइज करने के लिए नारियल तेल लगाएं। नारियल तेल औषधी गुणों से भरपूर होता है, जो होंठों की ड्राईनेस दूर करता है।

Photo Credit : ( freepik )

होंठों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं

फटे होंठों को नर्म और मुलायम बनाने के लिए पेट्रोलियम जेली लगाएं। रात में जेली को फटे होंठों पर लगाकर सोएं पूरा दिन होंठों की ड्राईनेस दूर रहेगी।

Photo Credit : ( freepik )

होंठों पर लगाएं शहद

आप अपनी होंठों पर शहद लगा सकते हैं। इसे लगाने से होंठ मुलायम होंगे। दरअसल, शहद एंटीऑक्सीडेंट गुणों वाला होता है, जिससे होंठ गुलाबी और मुलायम बने रहते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

दूध की मलाई से करें होंठों की मसाज

दूध की मलाई से होंठों की मसाज करें फटे होंठों की परेशानी दूर होगी। होंठों पर मलाई लगाने से होंठ मुलायम हो जाते हैं और होंठों की ड्राईनेस भी दूर हो जाती है।

Photo Credit : ( freepik )

पर्याप्त पानी पिएं

दिनभर में कम से कम 8–10 गिलास पानी जरूर पिएं। शरीर हाइड्रेट रहेगा तो होंठ नहीं सूखेंगे।

Photo Credit : ( freepik )

होंठों पर लगाएं लिप बाम

होंठों पर लिप बाम लगाएं। ऐसे लिप बाम चुनें जिसमें नारियल तेल या फिर विटामिन E हो। इसको लगाने से धूप में होंठ नहीं फटते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

डाइट में शामिल करें हाइड्रेटिंग फूड्स

खीरा, तरबूज, संतरा, नारियल पानी जैसे फूड्स का सेवन करें, जो शरीर को अंदर से ठंडक और नमी देते हैं।

Photo Credit : ( freepik )