Jul 23, 2025

गुस्से में पार्टनर से कभी न कहें ये 7 बातें, कमजोर हो जाएगा सालों पुराना रिश्ता

SONU GUPTA

रिश्ते भरोसे, सम्मान और समझदारी से चलते हैं। लेकिन कभी-कभी गुस्से में हम ऐसी बातें कह जाते हैं जो दिल को चीर जाती हैं।

कई बार लोग शादी के बाद कहते हैं कि तुमसे शादी करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। ऐसे में रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है।

तुम कभी कुछ सही नहीं कर सकते। यह एक तरह की भावनात्मक चोट होती है। इससे पार्टनर की आत्मविश्वास पर असर पड़ता है।

मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है

रिश्ते साथ निभाने के लिए होते हैं, न कि एक-दूसरे को कमजोर साबित करने के लिए। ऐसी बातें पार्टनर को बेहद आहत कर सकती हैं।

किसी दूसरे से तुलना करना

काश मैंने तुम्हारी जगह किसी और को चुना होता। इस तरह की तुलना न केवल अपमानजनक होती है, बल्कि रिश्ते को भीतर से तोड़ देती है।

कई लोग कहते हैं कि तुम बिल्कुल अपने मां-बाप जैसे हो। गुस्से में किए गए ऐसे व्यक्तिगत कमेंट रिश्ते में दूरियां पैदा करते हैं।

अब मुझसे और बर्दाश्त नहीं होता। इसका मतलब होता है कि आप रिश्ता खत्म करना चाहते हैं।

तुम्हें समझने की कोशिश बेकार है

इससे पार्टनर को लगेगा कि आप उनमें कोई उम्मीद ही नहीं देखते। यह रिश्ते में संवाद की खिड़की बंद कर देता है।

इस फ्रूट में छुपा है डेंटल केयर का पावरफुल एंजाइम, दांतों पर जमा प्लाक हटाने में कर सकता है मदद