गुस्से में पार्टनर से कभी न कहें ये 7 बातें, कमजोर हो जाएगा सालों पुराना रिश्ता

Jul 23, 2025, 08:18 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

रिश्ते भरोसे, सम्मान और समझदारी से चलते हैं। लेकिन कभी-कभी गुस्से में हम ऐसी बातें कह जाते हैं जो दिल को चीर जाती हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

कई बार लोग शादी के बाद कहते हैं कि तुमसे शादी करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। ऐसे में रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है।

Photo Credit : ( Pinterest )

तुम कभी कुछ सही नहीं कर सकते। यह एक तरह की भावनात्मक चोट होती है। इससे पार्टनर की आत्मविश्वास पर असर पड़ता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है

रिश्ते साथ निभाने के लिए होते हैं, न कि एक-दूसरे को कमजोर साबित करने के लिए। ऐसी बातें पार्टनर को बेहद आहत कर सकती हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

किसी दूसरे से तुलना करना

काश मैंने तुम्हारी जगह किसी और को चुना होता। इस तरह की तुलना न केवल अपमानजनक होती है, बल्कि रिश्ते को भीतर से तोड़ देती है।

Photo Credit : ( Pinterest )

कई लोग कहते हैं कि तुम बिल्कुल अपने मां-बाप जैसे हो। गुस्से में किए गए ऐसे व्यक्तिगत कमेंट रिश्ते में दूरियां पैदा करते हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

अब मुझसे और बर्दाश्त नहीं होता। इसका मतलब होता है कि आप रिश्ता खत्म करना चाहते हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

तुम्हें समझने की कोशिश बेकार है

इससे पार्टनर को लगेगा कि आप उनमें कोई उम्मीद ही नहीं देखते। यह रिश्ते में संवाद की खिड़की बंद कर देता है।

Photo Credit : ( Pinterest )