सफलता के लिए गांठ बांध लें रतन टाटा की ये बातें, यहां पढ़ें 7 'अनमोल' कोट्स

May 03, 2025, 05:34 PM
Photo Credit : ( Ratan Naval Tata/Facebook )

रतन टाटा का पूरा नाम

रतन टाटा का पूरा नाम रतन नवल टाटा है। उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था।

Photo Credit : ( Ratan Naval Tata/Facebook )

जीवन में उतार-चढ़ाव महत्वपूर्ण

जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ईसीजी में एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं।

Photo Credit : ( Ratan Naval Tata/Facebook )

अगर आप तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए, लेकिन दूर तक चना है तो साथ-साथ चलें।

Photo Credit : ( Ratan Naval Tata/Facebook )

सत्ता और धन, मेरे सिद्धांत नहीं हैं।

Photo Credit : ( Ratan Naval Tata/Facebook )

लोग तुम पर जो पत्थर फेंकते हैं उन्हें उठाओ और उनका उपयोग एक स्मारक बनाने में करो।

Photo Credit : ( Ratan Naval Tata/Facebook )

मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूं और फिर उन्हें सही बनाता हूं।

Photo Credit : ( Ratan Naval Tata/Facebook )

जिस दिन मैं उड़ने में सक्षम नहीं होऊंगा वह दिन मेरे लिए दुखद दिन होगा।

Photo Credit : ( Ratan Naval Tata/Facebook )

अंत में, हमें केवल उन अवसरों का पछतावा होता है जिन्हें हमने नहीं भुनाया। हर छोटा अवसर आपको बड़ा बना सकता है।

Photo Credit : ( Ratan Naval Tata/Facebook )