रक्षाबंधन पर खास अंदाज में यहां से चुनकर दें भाई-बहन को बधाई

Aug 08, 2025, 05:04 PM
Photo Credit : ( Meta AI Image )

1-

धागो से बांधा है अपने दिल का एहसास, हमेशा बना रहे मेरा और आपका साथ।

Photo Credit : ( Meta AI Image )

2-

इसे समझो न रेशम का तार भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया।

Photo Credit : ( Meta AI Image )

3-

भाई तुम जियो हजारों साल, मिले कामयाबी तुम्हें हर बार, खुशियों की हो तुमपे बौछार, यही दुआ करते हैं हम बार-बार।

Photo Credit : ( Meta AI Image )

4-

भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदान, इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

Photo Credit : ( Indian Express )

5-

मीठे झगड़े और प्यारी तकरार, इन्हीं में छुपा है भाई-बहन का प्यार, रक्षाबंधन लाया है बधाई अपार, खुश रहो तुम हर बार।

Photo Credit : ( Indian Express )

6-

कच्चे धागों का है ये बंधन, प्यार भरी है इसकी हर एक धड़कन, बहन का प्यार और भाई का साथ, मुबारक हो राखी का ये पावन दिन खास।

Photo Credit : ( Indian Express )

7-

कच्चे धागों का है ये बंधन,प्यार भरी है इसकी हर एक धड़कन। बहन का प्यार और भाई का साथ, मुबारक हो राखी का ये पावन दिन खास। रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

Photo Credit : ( Pexels )

8-

भाई-बहन के प्यार का बंधन है, इस दुनिया में वरदान, इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहे ढूंढ लो सारा जहान! रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

Photo Credit : ( Pexels )

9-

राखी का त्योहार है खुशियों की बौछार, बहन का प्यार और भाई का उपहार। रिश्तों में मिठास घोलता ये त्यौहार, मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार। हैप्पी रक्षाबंधन!

Photo Credit : ( Indian Express )

10-

साथ पला है बचपन सारा, भाई-बहन का सबसे प्यारा नाता हमारा। रक्षाबंधन पर है यही उपहार, तेरी रक्षा का है वादा बारम्बार।

Photo Credit : ( Indian Express )