उत्तराखंड में स्थित मसूरी आने वाले पर्यटकों को अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके पीछे की वजह मसूरी में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक का दबाव बताया जा रहा है।
अगर आप मसूरी जा रहे हैं तो इसके आसपास कई और खूबसूरत जगहें हैं जहां आप जाने का प्लान बना सकते हैं।
मसूरी से कुछ ही दूरी पर स्थिति चंबा है जो एक छोटा सा हिल स्टेशन है। ये अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है।
लैंडोर भी घूमने जा सकते हैं जहां का माहौल काफी शांत रहता है और प्राकृतिक दृश्य मनमोहक होता है।
अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो मसूरी के पास ही स्थिति नाग टिब्बा जा सकते हैं।
मसूरी से करीब 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति कनाताल एक छोटा हिल स्टेशन है जो प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है।
अगर शांत माहौल पसंद है तो धनोल्टी जा सकते हैं। यह मसूरी से सिर्फ 24 किलोमीटर पर स्थित है।
उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक हिमालय से घिरा चकराता भी है जहां के झरने और मनमोहक दृश्य आपके मन को मोह लेंगे।
हरसिल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है जो गंगोत्री के मार्ग पर भागीरथी नदी के तट पर स्थित है। हालांकि, मसूरी से ये करीब 192 किलोमीटर की दूरी पर है। लेकिन यहां के नजारे बेहद ही मनमोहक होते हैं।