बरसात में प्याज खाने से सेहत को मिलेंगे 7 फायदे

Jul 31, 2025, 07:02 PM
Photo Credit : ( Freepik )

प्याज खाने के फायदे

प्याज खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। प्याज को प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक माना जाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

स्किन ग्लोइंग

प्याज का सेवन स्किन को अंदर से साफ करता है और बालों की जड़ें मजबूत करता है।

Photo Credit : ( Freepik )

इम्यूनिटी मजबूत

प्याज में सल्फर, विटामिन C और फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

डिहाइड्रेशन

प्याज शरीर के तापमान को बैलेंस करता है और हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

Photo Credit : ( Freepik )

पाचन मजबूत

प्याज में मौजूद फाइबर और प्रीबायोटिक्स पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं और कब्ज से राहत दिलाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

वायरल संक्रमण

प्याज में क्वेरसेटिन नामक फ्लावोनॉयड होता है, जो एंटीवायरल होता है। इससे फ्लू और इंफेक्शन से बचाव होता है।

Photo Credit : ( Freepik )

हार्ट हेल्थ

प्याज का नियमित सेवन करने से दिल की सेहत अच्छी रहती है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और सूजनरोधी गुण होते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )