Jun 11, 2025

पटियाला सूट के साथ जबरदस्त जचेंगे ये मेहंदी डिजाइन्स, ड्रेस के साथ मिलेगा रॉयल लुक

Archana Keshri

पटियाला सूट एक ऐसा परिधान है जो पारंपरिकता के साथ-साथ रॉयल्टी और स्टाइल का भी प्रतीक है।

खासतौर पर पंजाबी कल्चर में इसे बेहद पसंद किया जाता है।

जब आप पटियाला सूट पहनती हैं तो पूरा लुक तभी कंप्लीट होता है जब आपके हाथों में खूबसूरत मेहंदी रची हो।

आज हम आपको कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन्स के बारे में बताएंगे जो पटियाला सूट के साथ बेहद शाही और स्टाइलिश लगेंगे।

पंजाबी कल्चर को ध्यान में रखकर बनी यह मेहंदी डिजाइन पटियाला सूट के साथ एकदम परफेक्ट लगेगी।

यह डिजाइन पटियाला सूट के हेवी या लाइट दोनों वर्जन के साथ खूब जचेगा।

ये डिजाइन हाथों और उंगलियों को खास बनाती है और जब आप इसके साथ फुल-स्लीव पटियाला सूट पहनती हैं तो पूरा लुक क्लासिक बन जाता है।

अगर आप शादी या किसी खास अवसर पर पटियाला सूट पहन रही हैं, तो ब्राइडल टच वाली ये मेहंदी आकर्षक लगेगी।

अगर आप चाहें तो केवल उंगलियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भी मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं।

जब आप हैवी पटियाला सूट पहन रही हों, तो हाथों पर फुल कवर मेहंदी का ट्रेडिशनल डिजाइन आपकी रॉयल्टी को और बढ़ा देता है।

चाहे कोई फेस्टिवल हो, शादी हो या कोई खास अवसर – इन डिजाइनों में से कोई भी आपके हाथों की शोभा बढ़ा सकता है।

गर्मी में कमजोर ना पड़ जाए आपकी सेहत! जरूर खाएं ये 7 ज़िंक से भरपूर चीजें