पेरेंट्स बच्चों के सामने भूलकर भी ना कहें कभी यह 7 बातें

Jul 23, 2025, 01:22 PM
Photo Credit : ( Pexels )

परवरिश आसान काम नहीं

बच्चों की परवरिश आसान काम नहीं है। अच्छे संस्कार देना, एक मजबूत चरित्र वाले इंसान का निर्माण करना किसी प्रोजेक्ट से कम नहीं है। ऐसा करने के दौरान पेरेंट्स कई बार बच्चों को कुछ ऐसा कह देते हैं या ऐसी सजा दे देते हैं, जिनका उनपर बुरा असर पड़ता है।

Photo Credit : ( Pexels )

विकास को कर सकता है अफेक्ट

इस खबर में हम वैसे सात बात बताएंगे जो पेरेंट्स को भूलकर भी अपने बच्चों को कभी नहीं कहना चाहिए। अगर उन्होंने ऐसी बातें उन्हें कही तो यह उनके विकास को अफेक्ट कर सकता है।

Photo Credit : ( Pexels )

1

"तु्म अपने अन्य भाई-बहनों की तरह क्यों नहीं हो सकते?"

Photo Credit : ( Pexels )

2

"तुमसे मैं एकदम निराश हो गई हूं/गया हूं।"

Photo Credit : ( Pexels )

3

"जाओ यहां से, मुझे अकेला छोड़ दो।"

Photo Credit : ( Pexels )

4

"काश तुम कभी पैदा ही नहीं हुए होते"

Photo Credit : ( Pexels )

5

"तुम मुझे पागल बना रहे हो"

Photo Credit : ( Pexels )

6

"इस गलती के लिए मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगी"

Photo Credit : ( Pexels )

7

"बस ऐसे ही हो तुम"

Photo Credit : ( Pexels )