नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए जाएं तो ये एक चीज जरूर चढ़ाएं

Jun 06, 2025, 03:20 PM
Photo Credit : ( @Neem Karoli Baba/FB )

नीम करोली बाबा के भक्त न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में हैं। एप्पल के संस्थापक से लेकर फेसबुक के फाउंडर तक बाबा के आश्रम आ चुके हैं।

Photo Credit : ( @Neem Karoli Baba/FB )

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम आश्रम आस्था और शांति का केंद्र है जहां हर दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

Photo Credit : ( @Neem Karoli Baba/FB )

लेकिन यह बहुत ही कम लोगों को पता है कि नीम करोली बाबा को एक चीज जरूर चढ़ानी चाहिए।

Photo Credit : ( @Neem Karoli Baba/FB )

दरअसल नीम करोली बाबा को कंबल चढ़ाने की मान्यता है। मान्यताओं के अनुसार बाबा केवल धोती और ऊपर से कंबल ओढ़ते थे।

Photo Credit : ( @Neem Karoli Baba/FB )

कहा जाता है कि ये कंबल नीम करोली बाबा की दिव्य शक्तियों का एक माध्यम था।

Photo Credit : ( @Neem Karoli Baba/FB )

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नीम करोली बाबा को कंबल चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Photo Credit : ( Pexels )

ये भी मान्यता है कि जो भी भक्त कैंची धाम से कंबल चढ़ाने के बाद उसे घर लाता है तो उसके जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-शांति आती है।

Photo Credit : ( Pexels )

डिस्क्लेमर

यह खबर धार्मिक मान्यताओं और इंटरनेट की जानकारी के आधार पर है। जनसत्ता.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Photo Credit : ( Pexels )