Jun 03, 2025

नेचुरल तरीके से हटाए बच्चों के अनचाहे बाल, ये हैं आसान नुस्खे

Vivek Yadav

जब बच्चों का जन्म होते है तो उनके शरीर पर छोटे-छोटे महीन बाल होते हैं जो आमतौर पर कुछ हफ्तों या महीनों में अपने आप झड़ जाते हैं।

लेकिन कुछ बच्चों के बाद खुद नहीं हटते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन-कौन से घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से बच्चों के शरीर से बाल हटा सकते हैं।

1- चावल का पानी

चावल को पानी में भिगोकर रख दें और फिर दूसरे दिन इससे बच्चे को नहलाएं। इससे कुछ ही दिनों में फर्क नजर आ सकता है।

2- हल्दी और दूध का पेस्ट

हल्दी पाउडर को दूध में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और बालों पर लगाएं। सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़कर इसे हटा दें। यह बालों को धीरे-धीरे कमजोर करता है।  

3- बेसन और दही

बेसन में दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और त्वचा पर लगाकर सूखने दें। इसके बाद गीले कपड़े से साफ कर दें। कुछ ही दिनों बाल कमजोर होकर टूटने लगेंगे।

4- आलू का रस

कद्दूकस करके आलू का रस निकाल लें और इसे त्वचा पर लगाएं। कुछ देर बाद इसे साफ कर दें। यह बालों को प्राकृतिक रूप से हल्का और कम करता है।

5- पपीते का पेस्ट

कच्चे पपीते को मैश करके इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला लें और बच्चे के बाल वाली जगह पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साथ कर दें। पपीते में पाए जाने वाले पपैन एंजाइम बालों को कमजोर करता है।  

6- चीनी और नींबू

थोड़े से पानी में चीनी और नींबू का रस मिलाकर स्क्रब बना लें। इसे हल्के हाथों से त्वचा पर रगड़ें और धो लें। यह हल्के बालों को हटाने में प्रभावी बताया गया है।

7- ओटमील और केले का मिश्रण

ओटमील में कोला मसलकर पेस्ट बना लें फिर इसे त्वचा पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह त्वचा को कोमल बनाता है और साथ ही बालों को कमजोर करता है।

डिस्क्लेमर

यह जानकारी इंटरनेट के आधार पर दी गई है। इसकी जनसत्ता पुष्टि नहीं करता है। बच्चे के शरीर से हल्के बालों को हटाने के लिए ये नुस्खा आजमाने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह ले लें।

सुबह उठते ही चेहरे पर लगाएं ये नेचुरल चीजें, त्वचा बनेगी कोमल