सुबह उठते ही चेहरे पर लगाएं ये नेचुरल चीजें, त्वचा बनेगी कोमल

Jun 03, 2025, 01:00 PM
Photo Credit : ( Freepik )

गर्मियां आते ही त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। इस मौसम में अधिकतर लोग रूखी और बेजान त्वचा से परेशान रहते हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो काफी महंगे भी होते हैं। लेकिन फिर भी चेहरे पर वो चमक नहीं आ पाती है जो वो पाना चाहती हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

लेकिन कुछ नेचुरल चीजें हैं जो आपके चेहरे की सुंदरता को वापस लाने में मदद कर सकते हैं। साथ ही अन्य स्किन से जुड़ी समस्याएं भी खत्म हो सकती हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

नींबू और शहद

प्राकृतिक रूप से चेहरे पर निखार पाने के लिए सुबह के वक्त नींबू और शहद मिलाकर लगाएं। ये त्वचा को साफ और मुलायम बनाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

एलोवेरा जेल

चेहरे से जुड़ी समस्याओं को अगर प्राकृतिक रूप से ठीक करना चाहती हैं तो नियमित ताजा एलोवेरा जेल निकालकर फेस पर लगना शुरू कर दें। यह स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट रखता है।

Photo Credit : ( Freepik )

दही

दही को खाने के साथ ही चेहरे पर भी लगा सकते हैं। दरअसल, इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो रूखी त्वचा की समस्या को खत्म करने में मदद करता है।

Photo Credit : ( Freepik )

गुलाब जल

फेस के लिए गुलाब जल भी काफी फायदेमंद है। सुबह के वक्त उठने के बाद इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को हाइड्रेट रहती है और साथ ही ये मुलायम भी रहती है।

Photo Credit : ( Freepik )

शहद

सुबह उठते ही नियमित एक चम्मच शहद को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें। यह प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

खीरे का रस

गर्मी के मौसम में खीरे का इस्तेमाल फेस के लिए फायदेमंद बताया गया है। खीरे के रस को चेहरे पर नियमित लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और साथ ही मुलायम भी रहती है।

Photo Credit : ( Freepik )

हल्दी और दूध

हल्दी और कच्चे दूध का पेस्ट चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। त्वचा पर निखार तो आएगी ही साथ ही कई अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

पपीता

सुबह के वक्त पके पपीते को मैश कर चेहरे पर लगा लेने से त्वचा कोमल और चमकदार बनती है। दरअसल, इसमें पाए जाने वाले एंजाइम त्वचा से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )