गर्मी के मौसम में तेज धूप के कारण त्वचा पर टैनिंग होना आम बात है। यह न केवल स्किन का रंग गहरा कर देता है बल्कि रुखापन और जलन भी पैदा कर सकता है।
नींबू में मौजूद प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट और शहद की नमी स्किन को चमकदार बनाती है।
दही में लैक्टिक एसिड और बेसन में क्लींजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे या हाथों पर लगाएं। सूखने के बाद हल्के हाथ से रगड़कर धो दें।
एलोवेरा में ठंडक और हीलिंग गुण होते हैं। रोजाना सोने से पहले शुद्ध एलोवेरा जेल टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेट करके रंगत निखारता है।
आलू में मौजूद एंजाइम स्किन को नेचुरल तरीके से लाइट करता है। आलू का रस निकालकर रूई से चेहरे या हाथों पर लगाएं। 10–15 मिनट बाद धो लें।
टमाटर में लाइकोपीन और दही में लैक्टिक एसिड टैनिंग कम करने में मदद करते हैं। दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और हफ्ते में 2–3 बार इस्तेमाल करें।
हल्दी का एंटीसेप्टिक गुण और दूध का मॉइस्चर त्वचा को चमकदार बनाता है। एक चुटकी हल्दी में कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें।
ओटमील स्किन की डेड सेल्स हटाने में मदद करता है। ओट्स को दही या दूध के साथ मिलाकर हल्के हाथ से स्क्रब करें।