जिम जाने से पहले रखें इन 7 बातों का ध्यान, बॉडी में नहीं होगी अधिक दर्द

Jun 03, 2025, 12:16 PM
Photo Credit : ( freepik )

जिम करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखकर अधिक दर्द से बचा जा सकता है। अगर आप भी पहली बार जिम करने जा रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रख सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

सही वार्म-अप करें

जिम में वर्कआउट शुरू करने से पहले 5-10 मिनट सही से वार्म-अप करें। इससे मांसपेशियां सक्रिय होती हैं और जिम के बाद बॉडी में दर्द नहीं होता है।

Photo Credit : ( freepik )

हल्का और पौष्टिक नाश्ता करें

खाली पेट वर्कआउट नहीं करना चाहिए। इससे चक्कर भी आ सकते हैं। वर्कआउट से 30-45 मिनट पहले केला, ओट्स या हल्का प्रोटीन युक्त स्नैक ले सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

जिम जाने से पहले और वर्कआउट के दौरान पानी पीते रहें। इससे बॉडी हाइड्रेटड बनी रहेगी।

Photo Credit : ( freepik )

नींद पूरी करें

वर्कआउट से पहले पूरी नींद लेना काफी जरूरी होता है। इससे शरीर में थकावट और दर्द नहीं होता है।

Photo Credit : ( freepik )

सही कपड़े और जूते पहनें

जिम के लिए आप आरामदायक और सांस लेने वाले कपड़े पहनें। अच्छे सपोर्ट वाले जूते का चयन जरूर करें। इससे जिम में वर्कआउट के दौरान चोट लगने का खतरा कम होता है।

Photo Credit : ( freepik )

ट्रेनर की मदद लेते रहें

वर्कआउट करने के दौरान जिम ट्रेनर की मदद समय-समय पर लेते रहें। इससे आप वर्कआउट सही से कर पाएंगे।

Photo Credit : ( freepik )

भारी वजन न उठाएं

जिम में पहले दिन से भारी वजन नहीं उठाना चाहिए। धीरे-धीरे शरीर को वजन उठाने की आदत डालें।

Photo Credit : ( freepik )