बेटे का हनुमान जी के नाम पर करें नामकरण, यहां देखें लेटेस्ट नामों के सजेशन

Jun 01, 2025, 03:20 PM
Photo Credit : ( Pexels )

भगवान हनुमान, शक्ति, भक्ति, विनम्रता और दिव्य साहस के अवतार हैं, जिन्हें पूरे भारत और उसके बाहर भी पूजा जाता है।

Photo Credit : ( Pexels )

हनुमान या उनके गुणों के नाम पर बच्चे का नाम रखना एक आशीर्वाद के रूप में देखा जाता है। यहां भगवान हनुमान से प्रेरित 8 बच्चों के नामों का सजेशन दिया गया है।

Photo Credit : ( Pexels )

अंजनेय

अंजना के पुत्र, हनुमान का दूसरा रूप

Photo Credit : ( Pexels )

कपीश

वानर कुल के स्वामी

Photo Credit : ( pexels )

समर्पित

ईश्वरीय इच्छा के प्रति पूर्णतया समर्पित।

Photo Credit : ( Pexels )

अजेय

वैसा शख्स जिसे जीता ना जा सके।

Photo Credit : ( Pexels )

शर्व

भगवान शिव का दूसरा नाम

Photo Credit : ( pexels )

वायुन

तेज गति से चलने वाला पवन

Photo Credit : ( Pexels )

आरवराज

शांतिप्रिय राजा

Photo Credit : ( Pexels )

युवान

युवा ऊर्जा

Photo Credit : ( Pexels )