May 31, 2025

गर्मियों में बालों में नारियल तेल लगाने के क्या हैं नुकसान? 7 प्वाइंट्स में समझें

SONU GUPTA

नारियल तेल बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन गर्मियों में इसका अधिक या गलत इस्तेमाल करने से आपके बालों और स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकता है।

स्कैल्प में बढ़ाता है पसीना और चिपचिपाहट

गर्मियों में पहले से ही पसीना ज्यादा आता है। ऐसे में नारियल तेल स्कैल्प को और ज्यादा ऑयली बना देता है, जिससे चिपचिपाहट और गंदगी जमा होने लगती है।

बाल झड़ने की समस्या

तेल लगाने के बाद अगर लंबे समय तक धोया न जाए, तो बालों की जड़ें कमजोर होकर टूटने लगती हैं।

डैंड्रफ का खतरा

गर्म और नम वातावरण में तेल स्कैल्प पर देर तक लगा रहने से फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ की समस्या बढ़ सकती है।

पोर्स होता है बंद

गर्मी में पसीना और धूल-मिट्टी मिलकर स्कैल्प के पोर्स को बंद कर देते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है।

गर्मी के मौसम में अगर आप बालों में नारियल तेल लगाकर बाहर जाते हैं, तो इससे धूप से बाल डैमेज हो सकते हैं।

बालों में गंदगी का जमा होना

तेल लगे बाल धूल और प्रदूषण को जल्दी आकर्षित करते हैं, जिससे बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं और बार-बार धोने की जरूरत पड़ती है।

कुछ लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, ऐसे में गर्मियों में नारियल तेल स्कैल्प पर अधिक गर्मी के कारण पसीना हो सकता है।

खाली पेट धनिया के पत्तों का पानी पीने के फायदे