गर्मी के मौसम में मॉइस्चराइजर को दूसरे तरीके से लगाते हैं और यह सर्दियों से हल्का अलग होता है। सही तरीके से मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा हाइड्रेटेड और फ्रेश बनी रहती है।
गर्मियों में ऑयल-फ्री या जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा पर चिपचिपाहट नहीं होती है।
चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाने से पहले इसको सही से धो लें। इसे पसीना, धूल और तेल हट जाएगा।
मॉइस्चराइजर हल्के गीले चेहरे पर लगाएं। इससे चहरे की नम लॉक होती है।
उंगलियों से चेहरे पर डॉट्स में लगाकर हल्के हाथों से ऊपर की दिशा में मसाज करें।
गर्मी के मौसम में मॉइस्चराइजर को अधिक मात्रा में न लगाएं। आप मटर के दाने जितना इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। अधिक मात्रा में इसे लगाने से चेहरा चिपचिपा हो सकता है।
दिन में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन वाला मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे त्वचा सुरक्षित बनी रहती है।
आप दिन में दो बार मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं। सुबह और रात के समय लगाना बेहतर रहता है।