May 01, 2025

सिर्फ खाना गर्म करने ही नहीं, इन कामों में भी कर सकते हैं माइक्रोवेव का इस्तेमाल

shrutisrivastva

माइक्रोवेव का काम

माइक्रोवेव को सिर्फ खाना गर्म करने के लिए नहीं बल्कि ऐसे और भी कई काम हैं जिनमें इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। (Source- Pexels)

माइक्रोवेव में आलू

माइक्रोवेव में आलू को 4 मिनट रखने पर आलू उबल जाते हैं। यह आलू उबालने का इंस्टेंट तरीका है। (Source- Freepik)

खट्टे फल का पूरा रस निकालने के लिए

खट्टे फल जैसे नींबू या संतरे का पूरा रस निकालने के लिए उन्हें 30 सेकंड माइक्रोवेव में रखा जा सकता है। (Source- Freepik)

अंडे पोच करने के लिए

अंडे पोच करने के लिए माइक्रोवेव में अंडे को 30 सेकंड रखें। (Source- Freepik)

लहसुन छीलना

माइक्रोवेव में 30 सेकंड लहसुन को रखकर निकालने पर लहसुन छीलना आसान हो जाता है। (Source- Freepik)

सूखी हुई ब्रेड

सूखी हुई ब्रेड पर पानी छिड़कर माइक्रोवेव करने पर 15 सेकंड में ब्रेड ताजी जैसी हो जाती है। (Source- Freepik)

बिना तले चिप्स बनाने के लिए

बिना तले चिप्स बनाने के लिए माइक्रोवेव का इस्तेमाल करें। कुछ मिनट में ही चिप्स तैयार किए जा सकते हैं। (Source- Freepik)

आटे को फिर से ताजा करने के लिए

रात में गूंथे गए आटे को फिर से ताजा करने के लिए माइक्रोवेव में 30 सेकंड डालकर रखें। (Source- Freepik)

सेहत से समझौता नहीं: छोड़ दें ये 10 रोजाना की अस्वच्छ आदतें, वरना बिगड़ सकती हैं आपकी सेहत