दुल्हन के लिए ट्रेंडी डिजाइन वाले नेकलेस, देख हर कोई करेगा तारीफ

Apr 28, 2025, 11:00 AM
Photo Credit : ( @Tanishq/FB )

शादी के समय दुल्हन के लिए सबसे मुश्किल काम होता है नेकलेस का सेलेक्शन।

Photo Credit : ( @Tanishq/FB )

दरअसल, जब आपके सामने इतने डिजाइन वाले नेकलेस होते हैं कि ये समझ नहीं आता कि कौन सा लें और कौन सा नहीं।

Photo Credit : ( @Tanishq/FB )

आपकी ये समस्या खत्म होने वाली है क्योंकि यहां पर नेकलेस के वो डिजाइन दिए गए हैं जो इस वक्त सबसे अधिक चलन में हैं। आइए डालते हैं एक नजर:

Photo Credit : ( @Tanishq/FB )

डिजाइन-1

ये ट्रेंडिंग डिजाइन वाला नेकलेस आप पर खूब जचेगा।

Photo Credit : ( @Tanishq/FB )

डिजाइन-2

ये भी ट्राई कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @Tanishq/FB )

डिजाइन-3

गोल्ड और डायमंड मिक्चर नेकलेस पहनना चाहती हैं तो ये ट्राई कर सकती हैं।

Photo Credit : ( @Tanishq/FB )

डिजाइन-4

दुल्हन के लिए नेकलेस का ये डिजाइन बेस्ट रहेगा। शादी में हर कोई इसकी खूब तारीफ करेगा।

Photo Credit : ( @Tanishq/FB )

डिजाइन-5

आज के ट्रेंड के अनुसार ये नेकलेस परफेक्ट है।

Photo Credit : ( @Tanishq/FB )

डिजाइन-6

दुल्हन अपने लिए ये ट्रेंडी डिजाइन नेकलेस पसंद कर सकती हैं जिसमें आप बेहद गॉर्जियस लगेंगे।

Photo Credit : ( @Tanishq/FB )

डिजाइन-8

दुल्हन की खूबसूरत में ये नेकलेस चार चांद लगा देगा।

Photo Credit : ( @Tanishq/FB )

डिजाइन-7

गोल्ड में ये नेकलेस डिजाइन भी परफेक्ट है।

Photo Credit : ( @Tanishq/FB )