Apr 25, 2025

गर्मी में रहना है कूल तो खाएं ये खास फ्रूट्स

Krishna Bajpai

तरबूज है फायदेमंद

गर्मियों की तेज धूप शरीर को ठंडा रखने में तरबूत काफी अहम फल माना जाता है। इसमें 92 प्रतिशत पानी होता है।

शरीर को रखता है डिहाईड्रेट

तरबूत शरीर में होने वाली पानी की कमी को दूर करने के साथ ही लोगों को हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, थकान से भी बचाता है।

सलाद में खीरे का इस्तैमाल

खीरा इस्तेमाल सलाद में होता है लेकिन असल में ये एक फल है।

खीरा निकलता है शरीर के टॉक्सिन्स

इसमें पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और यह शरीर के टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है।

सबसे हेल्दी है नारियल पानी

नारियल पानी गर्मियों में सबसे हेल्दी और नेचुरल ड्रिंक है। यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करता है।

खाली पेट करें नारियल पानी का सेवन

नारियल पानी का सेवन रोज सुबह खाली पेट करने से पाचन भी अच्छा रहता है।

खरबूता भी है वॉटर रिच

खरबूजा स्वादिष्ट के साथ ही पेट को ठंडा रखने में भी कारगर है। इसमें भी पानी की मात्रा अधिक होती है।

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है खरबूता

खरबूजा शरीर को फ्रेश फील कराता है। यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद करता है।

Lips Care: गर्मी में फटे होंठों से परेशान हैं तो इन 4 घरेलू उपायों से करें इलाज