May 20, 2025

इन 5 चीजों को मिलाकर बना लें 'मैजिक ऑयल', Hair Growth का राज पूछेंगे लोग

Shravani Shailja

हेयर ग्रोथ कई लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है। खासकर महिलाएं, वो धीमे गति से बालों के बढ़ने से काफी परेशान रहती हैं।

ऐसे में हम आपको आज एक ऐसे मैजिक ऑयल की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिससे हेयर ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा, साथ ही स्कैल्प से जुड़ी परेशानियां भी कम होंगी।

इस तेल को बनाने के लिए आपको - नारियल तेल, अरंडी तेल (Castor Oil), ऑलिव ऑयल, करी पत्ता और कुछ विटामिन - ई के कैप्सूल की जरूरत पड़ेगी।

मैजिक ऑयल बनाने का तरीका

पहले नारियल तेल को करी पत्ता डाल कर धीमी आंच पर गर्म कर लें। ध्यान रहे कि पत्ते जले ना, हरा ही रहे.

नारियल तेल के ठंडा होने पर बरामर मात्रा में अरंडी और ऑलिव ऑयल इस तेल में मिला लें.

सारे मिश्रण में फिर विटामिन-ई की चार-पांच कैप्सूल मिला लें. ये कैप्सूल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

इस तेल को बालों की जड़ों में लगाएं। तेल लगाने के बाद धूप में ना निकलें। अगले दिन माइल्ड शैम्पू से बाल धोएं।

ब्रह्म मुहूर्त में साधु-संत क्यों उठते हैं? हिंदू धर्म और स्वास्थ्य के लिए इसका महत्व