Aug 06, 2025

सिर्फ इन 4 चीजों की मदद से घर पर बनाएं बालों को नेचुरली काला करने वाला ऑयल, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

Archana Keshri

अगर आप बालों को बिना केमिकल के काला करना चाहते हैं और साथ ही उन्हें मजबूत व घना बनाना चाहते हैं, तो हिना ऑयल आपके लिए बेस्ट विकल्प है।

हिना यानी मेहंदी सिर्फ बालों को रंग ही नहीं देती, बल्कि उनकी जड़ों को पोषण भी देती है। चलिए आपको बताते हैं कि आप घर पर ही मेहंदी तेल कैसे बना सकते हैं, जो बालों को नेचुरल रूप से काला करने में मदद करेगा।

हिना ऑयल बनाने के लिए सामग्री

बेस ऑयल: 1 कप नारियल तेल या तिल का तेल (आप इनमें से किसी एक का चयन कर सकते हैं), हिना पाउडर (मेहंदी): 2 टेबलस्पून (ऑर्गेनिक लेना बेहतर होगा), करी पत्ते: कुछ पत्ते (कुचले हुए), मेथी दाने: 1 चम्मच।

बनाने की विधि - तेल गर्म करें

एक लोहे की कढ़ाई या स्टील के पैन में नारियल या तिल का तेल डालकर धीमी आंच पर गर्म करें।

मेहंदी पाउडर मिलाएं

जब तेल हल्का गर्म हो जाए, तो उसमें मेहंदी पाउडर डाल दें और अच्छी तरह मिलाएं।

करी पत्ते और मेथी डालें

अब इसमें कुचले हुए करी पत्ते और मेथी दाने भी डालें। यह मिश्रण बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है और डैंड्रफ से भी बचाता है।

तेल को पकाएं

इस मिश्रण को धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकने दें। जब तेल का रंग थोड़ा बदलने लगे और उसमें से खुशबू आने लगे, तब गैस बंद कर दें।

छान लें और ठंडा करें

तेल को पूरी तरह से ठंडा होने दें। फिर इसे किसी पतले कपड़े या छलनी से छान लें ताकि उसमें कोई कण न रहें।

संग्रह करें

तैयार हिना ऑयल को एक कांच की बोतल में भरकर ठंडी और सूखी जगह पर रखें। धूप से बचाएं।

कैसे करें इस्तेमाल?

हिना ऑयल को सप्ताह में 2-3 बार बालों की जड़ों में लगाएं। लगाने के बाद कम से कम 1 घंटे तक रखें, फिर माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें। अगर चाहें तो इसे रातभर भी बालों में लगा सकते हैं।

क्या होंगे फायदे?

बाल धीरे-धीरे नेचुरली काले और चमकदार बनेंगे, हेयर फॉल में कमी आएगी, डैंड्रफ से राहत मिलेगी, और बालों की जड़ें मजबूत होंगी और ग्रोथ बेहतर होगी।

क्यों कहा गया है सब्र का फल मीठा होता है?