May 06, 2025
सर्दी हो या गर्मी, फटे होंठों की समस्या आम है। बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त लिप बाम से राहत मिलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपने होंठों को नेचुरल तरीके से पोषण देना चाहते हैं, तो चुकंदर से घर पर बना लिप बाम आपके लिए बेस्ट है। चुकंदर न सिर्फ होंठों को मॉइश्चराइज करता है, बल्कि उन्हें प्राकृतिक गुलाबी रंग भी देता है।
1 मध्यम आकार का चुकंदर, 2 बड़े चम्मच नारियल तेल, 1 बड़ा चम्मच शिया बटर, ½ छोटा चम्मच विटामिन ई ऑयल, 1 छोटा चम्मच बी वैक्स (मोम)
चुकंदर को अच्छी तरह धोकर कुकर में उबाल लें। यह तब तक उबालें जब तक वह पूरी तरह नरम न हो जाए।
उबले हुए चुकंदर को ठंडा होने दें और फिर मिक्सर में डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
एक कटोरी में चुकंदर का पेस्ट निकालें। इसमें नारियल तेल, शिया बटर, विटामिन ई ऑयल और बी वैक्स डालें। सबको अच्छी तरह मिलाएं।
कटोरी को मंदी आंच पर रखें और तब तक पकाएं जब तक मिश्रण डार्क पिंक या रेड कलर का न हो जाए और सभी सामग्री अच्छे से मेल्ट न हो जाएं।
गैस बंद करके मिश्रण को ठंडा होने दें। फिर इसे किसी छोटे कंटेनर या लिप बाम बॉक्स में डालें और फ्रिज में सेट होने के लिए रखें।
अगले दिन तक लिप बाम पूरी तरह जम जाएगा। अब आप इसे रोजाना अपने होंठों पर लगा सकते हैं।
इन जीवों के पास नहीं होते एक भी दांत, जानिए कैसे करते हैं शिकार और भोजन