किसी भी त्योहार के मौके पर इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं जिसमें आप बेहद गॉर्जियस लगेंगी।
फंक्शन हो या कोई त्योहार हर मौके पर इस तरह की साड़ी में आप किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं लगेंगी।
किसी पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह की डिजाइन वाली साड़ी ट्राई कर सकती हैं। खुली जुल्फों और चश्में में आपका लुक काफी अट्रैक्टिव होगा।
घर पर कोई छोटा फंक्शन है तो खुद को यूं तैयार कर सकती हैं।
पार्टी के लिए ये साड़ी परफेक्ट है। इसमें आप स्टनिंग लगेंगी।
त्योहार के मौके पर खुद को यूं तैयार करें। हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा।
ग्रीन कल की ये साड़ी भी आप पर खूब जचेगी। इसमें आप बला की खूबसूत लगेंगी।
ज्यादा ताम झाम नहीं पसंद है तो ये सिंपल साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। जिसमें आपका लुक सादगी से भरा होगा।
काले रंग की साड़ी के साथ वी नेक वाला ब्लाउज डिजाइन में आपका लुक बेहद सिजलिंग लगेगा।
फ्लोरल प्रिंट वाली ये साड़ी किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। चाहे उम्र 50 हो या फिर 40 सबपर इस तरह की साड़ियां खूब जचेगी।