Jun 17, 2025
पलकों को घना दिखाने के लिए लैश लाइन पर यानी अपने आई लीड पर एक या दो स्ट्रोक लगाएं।
यह आपकी आंखों को डिफाइन करता है। ध्यान रखें कि इसे आंखों के भीतरी कोनों पर पतला लगाएं।
फिर बाहरी कोने की ओर मोटा कर दें। अब लोअर आई लीड पर सुरमा स्टिक से ऊपर की ओर फ्लिक करें।
ठीक उसी तरह जैसे हम विंग बनाने के लिए बाहर की तरफ फ्लिक करते हैं। इसे सावधानी से करें।
अट्रैक्टिव दिखाने के लिए आप इन लाइन्स को गहरा कर सकती हैं। यह देखने में खूबसूरत लगेगा।
अगर यह फैल रहा है तो उसके लिए ईयर बड को हल्का गीला कर आंखों के आसपास की स्किन को क्लीन कर दें।
लोअर आई लीड के आसपास क्लीन करने के अलावा अपर आई लीड को भी साफ कर दें।
ध्यान रखें कि आंखों पर इसे लगाते वक्त अंदर की तरफ अधिक दबाव डालते हुए नहीं लगाना है।
सद्गुरु ने बताया वजन कम करने का सबसे आसान नेचुरल तरीका