त्योहारों का मौसम हो और मेहंदी की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। मेहंदी न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि त्योहारों की रौनक में चार चांद भी लगा देती है।
हर किसी को समय की कमी होती है, लेकिन स्टाइल से कोई समझौता भी नहीं करना चाहता।
ऐसे में इंस्टेंट, सिंपल और शो-स्टॉपर मेहंदी डिजाइन्स परफेक्ट ऑप्शन हैं, जो कम समय में भी आपको गॉर्जियस फेस्टिव लुक देंगे।
अरेबिक स्टाइल में बने फूल-पत्तियों वाले पैटर्न बहुत ही कम समय में हाथों को आकर्षक बना देते हैं। ये डिजाइन्स ज्यादा भरे हुए नहीं होते, लेकिन स्टाइलिश जरूर दिखते हैं।
अगर आपको हल्की मेहंदी पसंद है, तो सिर्फ उंगलियों पर की गई डिजाइन एकदम परफेक्ट है। इसमें सिर्फ अंगुलियों के किनारों और टिप्स पर खूबसूरत पैटर्न बनते हैं, जो बहुत ही मिनिमल और क्लासी लुक देते हैं।
गोल टिक्की यानी सर्कुलर मेहंदी डिज़ाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। इसे आप केंद्र में लगाकर उसके चारों ओर फ्लोरल या बेल डिजाइन जोड़ सकते हैं।
कलाई से शुरू होकर हाथ की उंगलियों तक जाने वाली यह मेहंदी डिजाइन ब्रेसलेट की तरह दिखती है। यह स्टाइल सिंपल भी होती है और स्टेटमेंट भी बनती है।
इस डिजाइन में कुछ हिस्से खाली छोड़े जाते हैं जिससे पैटर्न और भी उभरकर सामने आता है। यह डिजाइन मॉडर्न आउटफिट्स के साथ बेहद अच्छी लगती है।
त्योहारों के खास मौके पर जब समय कम हो लेकिन लुक परफेक्ट चाहिए, तो ये सिंपल लेकिन स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन्स जरूर आजमाएं।
चाहे दिवाली हो, ईद हो, करवा चौथ या रक्षाबंधन – ये इंस्टेंट डिजाइन्स आपका लुक बना देंगी सबसे खास।
अगर चाहें तो इन डिजाइन्स को अपने आउटफिट के साथ मैच कर कलर कॉन्ट्रास्ट या ग्लिटर से भी सजा सकती हैं।