May 02, 2025
कथावाचिका जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
जया किशोरी ने बताया कि एक पार्टनर में कौन से गुण होने चाहिए।
जया किशोरी के अनुसार पहले खुद से प्यार करना सीखें इसके बाद प्यार में पड़े।
जया किशोरी कहती हैं कि दिल में जज्बात और सही व्यवहार होना चाहिए। मोहब्बत है मोहब्बत है बोलने से मोहब्बत नहीं होती है।
जया किशोरी के अनुसार जिस व्यक्ति को आप अपना दिल दे रहे हैं सबसे पहले उसकी सोच को देखें। वो कैसा सोचता है और लोगों को लेकर उसकी राय कैसी है।
पार्टनर के काम करने के तरीके को देखें कि सही है या गलत।
पार्टनर की मानसिक सोच कितनी अच्छी है। वो कितना इंटेलिजेंट है।
पार्टनर में ये भी देखें कि इमोशनली वो चीजों को कैसे हैंडल करता है।
जया किशोरी के अनुसार, जब आपको अपने पार्टनर के इन कामों से अट्रैक्शन आने लगे तब समझ जाएं कि आपको प्यार हो गया है।
कमाल का है दूध के साथ मखाने का कॉम्बिनेशन, बॉडी को मिलते हैं ये 5 फायदे