Jun 04, 2025

छात्र गांठ बांध लें खान सर की ये 7 बातें, कामयाबी के लिए है जरूरी

Vivek Yadav

देश के मशहूर अध्यापकों में से एक खान सर इस वक्त अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी दुल्हनियां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं।

खान सर की 7 बातें

खान सर एक शिक्षक होने के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उनकी 7 बातें जो हर छात्रों को गांठ बांध लेना चाहिए।

1- किस्मत लिफ्ट की तरह होती है

किस्मत लिफ्ट की तरह होती है जो कभी भी धोखा दे सकती है। लेकिन मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है वो हमेशा ऊपर की ओर ले जाती है और मंजिल तक पहुंचाती है।

2- गुरूर

2- छत को बहुत गुरूर था छत होने का, एक मंजिल और बन गया छत फर्श हो गया।

3- तकलीफ

परेशानियों से कभी नहीं घबराना चाहिए क्योंकि आगे बढ़ने के लिए तकलीफ का होना बेहद जरूरी है। क्योंकि छांव आते ही लोग पेड़ की अहमियत समझते हैं।

4- अहंकार

जब कोई अहंकार में होता है तो उस दौरान इंसान में इंसान नहीं दिखता और छत पर चढ़ जाओ तो खुद का मकान नहीं दिखता।

5- कुछ पाने के लिए

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं, कुछ करना पड़ता है

6- गलत काम

कंगारू को देख कर हाथी छलांग मारेगा तो, पैर तुड़वा बैठेगा।

7- समय का सही उपयोग

दिन में सभी के पास 24 घंटे हैं, कोई प्यार करके पति बनता है, तो कोई मेहनत करके करोड़पति।

ठंडा पानी पीने के नुकसान