Confirm Tatkal Ticket: अब झंझट खत्म, इस ट्रिक से तुरंत मिलेगा कंफर्म तत्काल टिकट

Apr 22, 2025, 01:02 AM

गर्मी के मौसम में स्कूल-कॉलेज कुछ समय के लिए बंद होते हैं। ऐसे में लाखों लोग घर जाने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

तत्काल के भरोसे

इस मौसम में शादी का भी सीजन खूब रहता है। ऐसे में काफी लोग तत्काल टिकट के भरोसे रहते हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

रहती है भारी भीड़

लेकिन भारी भीड़ के चलते कंफर्म तत्काल टिकट मिल पाना मुश्किल होता है। ऐसे में एक ट्रिक है जिसके जरिए आप मिनटों में कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

तत्काल टिकट बुकिंग समय

सुबह 10 बजे AC क्लास और 11 बजे स्पीकर क्लास के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होती है और मिनटों में सीट फुल हो जाती है।

Photo Credit : ( Indian Express )

कमाल का है ये ट्रिक

तत्काल टिकट बुक करने से पहले आप IRCTC के ऐप पर जाएं और My Account क्लिक करें। इसके बाद My Master List में पूरी डिटेल्स सेव कर लें। इससे बार-बार यात्री की जानकारी नहीं देनी होगी और समय बचेगा।

Photo Credit : ( Indian Express )

पेमेंट ऑप्शन

इसके साथ ही इंटरनेट की स्पीड फास्ट होनी चाहिए। बुकिंग शुरु होने से कुछ देर पहले तैयार रहें। साथ ही पेमेंट ऑप्शन भी पहले से सेट करके रखें।

Photo Credit : ( Indian Express )

ऐसे बचाएं समय

फास्ट पेमेंट के लिए कार्ड की जगह UPI या फिर IRCTC Wallet चुनें। ऑटोफिल से समय बच जाता है जिससे कंफर्म टिकट के मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

ध्यान में रखें ये बातें

जैसे ही समय शुरू हो तुरंत लॉगिन करें। लॉगिन करते ही आपकी सारी डिटेल पहले से ही सेव होगी। ऐसे में सारे स्टेप को ध्यान से क्लिक करते हुए पेमेंट करें। इस ट्रिक के आपको कंफर्म टिकट मिलने के चांसेस बढ़ जाएंगे।

Photo Credit : ( Indian Express )