Jun 30, 2025

बारिश के मौसम में कीड़ों को रखना है घर से दूर तो अपनाए ये 7 टिप्स

pushpendra kumar

बरसात में कीड़े घर के अंदर घुसने के लिए दरवाजों, खिड़कियों या दीवार की दरारों का सहारा लेते हैं। सिलिकॉन सीलेंट या रबर स्ट्रिप्स से इन गैप्स को बंद करें।

जहां कमरे में रोशनी की जरूरत नहीं है वहां की लाइट स्विच ऑफ कर दें।

कचरे के डिब्बे को बंद करके रखें। कचरे के डिब्बे में किसी तरह की लीकेज हो तो उसे भी ठीक कर लें।

घर में कीड़े-मकोड़ों को आने से रोकने के लिए कपूर जलाकर रखें। कपूर जलाने से कीट पतंगे दूर भाग सकते हैं।

बेकिंग सोडा भी कीड़ों को भगाने में काफी मदद करता है।

बहुत से बरसात के कीड़े काली मिर्च से भी भागते हैं। काली मिर्च को कूटकर पानी में मिलाएं और फिर स्प्रे बोतल में भरकर कीड़ों पर छिड़कें।

लौंग और दालचीनी की खुशबू न केवल घर को महकाती है बल्कि मच्छरों को भी भगाती है।

बारिश में चीनी नहीं इस चीज की पीएं चाय, मिलेंगे ये 5 फायदे