Jun 29, 2025

बारिश का लेना है मजा तो घूम आएं दिल्ली की ये 5 जगहें

pushpendra kumar

बारिश में इंडिया गेट की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। हरे-भरे लॉन में बैठकर चाय की चुस्कियों के साथ फुहारों का आनंद लेना एक यादगार अनुभव होता है।

लोधी गार्डन में बारिश के समय हरियाली और शांत वातावरण मिलकर एक परफेक्ट वॉक या पिकनिक स्पॉट बना देते हैं।

बारिश में कुतुब मीनार का नज़ारा मन मोह लेता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह समय सबसे बेहतरीन होता है।

हुमायूं का मकबरा बरसात में अपनी खूबसूरत गार्डन स्टाइल आर्किटेक्चर और हरियाली के कारण और भी मनमोहक दिखता है।

लोटस टेंपल की फूल जैसी आकृति मानसून में और भी आकर्षक लगती है। मंदिर के चारों ओर फैले बगीचे मानसून में हरियाली से भर जाते हैं, जो एक शांतिपूर्ण वातावरण बनाते हैं।

मानसून में किशमिश खानी चाहिए या नहीं?