Jul 05, 2025

इन 7 आसान तरीकों से करें छोटे बच्चों की देखभाल, मानसून में नहीं होगी कोई परेशानी

SONU GUPTA

मानसून के मौसम में नमी, मच्छर और बैक्टीरिया की अधिकता के कारण बच्चों को सर्दी, खांसी, डायरिया और स्किन इंफेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

साफ-सफाई का रखें ध्यान

बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए हाथ-पैर और खिलौनों की सफाई जरूरी है। रोजाना बच्चों के नाखून काटें और उनके कपड़े समय पर धोकर सुखाएं।

बारिश के पानी से दूर रखें

छोटे बच्चों को बारिश के पानी में खेलने या गीले कपड़ों में देर तक रहने न दें। इससे सर्दी-जुकाम और बुखार हो सकता है।

मानसून में बच्चों का पाचन कमजोर हो जाता है। ऐसे में उन्हें हल्का, सुपाच्य और घर का बना ताजा खाना दें।

मच्छरों से बचाएं

मच्छर जनित रोगों से बचाने के लिए कमरे में मच्छरदानी लगाएं या नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें। बच्चों के शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनाएं।

स्किन इंफेक्शन से बचाव

नमी के कारण बच्चों को रैशेज और फंगल इंफेक्शन हो सकते हैं। बच्चों की त्वचा को सूखा रखें, खासतौर पर उनके डायपर एरिया में नियमित पाउडर लगाएं।

पर्याप्त नींद और आराम दिलाएं

बच्चों की इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए नींद बहुत जरूरी है। उन्हें रोजाना एक तय समय पर सुलाएं और पर्याप्त आराम कराएं।

डॉक्टर से समय-समय पर सलाह लें

अगर बच्चे को बार-बार सर्दी-जुकाम या बुखार हो रहा है, तो घरेलू इलाज के बजाय डॉक्टर से सलाह लें। समय रहते जांच और इलाज जरूरी है।

साबूदाना भिगोकर खाने के क्या फायदे हैं?