Jun 09, 2025

मेकअप की शुरुआत कैसे करनी चाहिए?

Neha singh

मेकअप करने से पहले सबसे पहले फेस को क्लींजिंग क्रीम से साफ करें।

फिर चेहरे को टोन कर लें। इसके बाद लाइट मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाएं।

इसके बाद आप आंखों के नीचे कंसीलर लगाएं, ताकि डार्क सर्कल नजर ना आएं।

आप कंसीलर को उन सारी जगहों पर अप्लाई करें, जहां पर डार्क स्पॉट हैं।

कंसीलर और फाउंडेशन को सेट करने के लिए फेस पाउडर लगाएं।

पाउडर को अच्छे से ब्लेंड करें। अब आईशैडो लगाएं। फिर आईलाइनर लगाएं।

पलकों को मस्कारा की मदद से कर्ल करें। फिर चिक पर ब्लश अप्लाई करें।

लास्ट में होंठों पर लिपस्टिक या ग्लॉस लगाएं। अब आपका मेकअप कंप्लीट हो गया है।

मजबूत बालों के लिए डाइट में शामिल करें ये 8 चीजें