Jun 20, 2025

हाथों का कालापन कैसे साफ करें?

Neha singh

हाथों का रंग अगर काला पड़ गया है तो उसे साफ करने के लिए आप घर में स्क्रब बनाकर लगा सकते हैं।

पिग्मेंटेशन दूर करने के लिए आपको कॉफी, सोडा, दही, नींबू, शहद, नारियल तेल की जरूरत होगी।

ऐसे बनाएं स्क्रब

एक चम्मच कॉफी पाउडर लें। एक चम्मच सोडा पाउडर और 1 चम्मच दही मिलाएं।

फिर इसमें नींबू का रस, शहद और नारियल तेल मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें।

तैयार मिश्रण को हाथ और पैरों पर लगाएं। जहां-जहां पिग्मेंटेशन और मैल हो वहां स्क्रब करें।

इसके करीब 5 मिनट बाद स्क्रब को हटा दें। फिर एक गीले कपड़े से पोंछ लें।

हाथों और पैरों का कालापन दूर करने के लिए आप इस पैक का इस्तेमाल करें। यह तरीका बेहद की कारगर साबित होगा।

यह होममेड स्क्रब त्वचा में जमा गंदगी और फिर मैल को आसानी से निकालने में मदद करता है।

क्या सोते समय इलायची को मुंह में रात भर रखना सही है?