Jul 15, 2025

आपके बच्चे का भी नहीं लगता पढ़ाई में मन? इन 7 उपाय से मिलेगा बेहतर रिजल्ट

SONU GUPTA

कई बार बच्चों का मन पढ़ाई में कम लगता है और वह किसी अन्य चीजों में अधिक दिलचस्पी लेने लगते हैं।

पढ़ाई को बनाएं गेम

बच्चों को खेलना पसंद होता है। ऐसे में आप पढ़ाई को भी गेम की तरह बना सकते हैं।

छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं

बच्चों को मोटिवेट करने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य तय करें। लक्ष्य को पूरा करने के बाद आप उन्हें कुछ इनाम भी दे सकते हैं।

टाइम टेबल का रखें ध्यान

बिना प्लानिंग के पढ़ाई करना बच्चों को बोर कर सकता है। ऐसे में आप इसके लिए टेबल बना सकते हैं।

घर में बनाएं शांत माहौल

घर में एक शांत और व्यवस्थित कोना पढ़ाई के लिए तय करें। वहां मोबाइल, टीवी या दूसरी डिस्टर्ब करने वाली चीजें न हों। इससे फोकस बेहतर होता है।

खुद बनें रोल मॉडल

अगर आप खुद भी किताबें पढ़ते हैं या किसी नई चीज को सीखने की कोशिश करते हैं, तो बच्चा भी आपसे प्रेरणा लेगा।

हर दिन बातचीत करें

बच्चे से रोज उसकी पढ़ाई के बारे में बात करें। इससे उसे लगेगा कि उसकी पढ़ाई की अहमियत है और वो खुद को अधिक जिम्मेदार मानेगा।

तारीफ करना न भूलें

जब भी बच्चा थोड़ा भी अच्छा करता है, उसकी तारीफ ज़रूर करें। सकारात्मक शब्द बच्चे को और मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हैं।

खूब खाते होंगे दशहरी आम, पता है कैसे पड़ा नाम?