Jun 04, 2025

बादाम से घर में वाटरप्रूफ काजल कैसे बनाएं?

Neha singh

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

बादाम, अजवाइन, प्लेट, रुई, बी वैक्स (मधुमक्खी-मोम), विटामिन ई।

ऐसे बनाएं काजल

सबसे पहले रुई के 2 से 3 लोई लें और इसमें बादाम और अजवाइन डाल लें।

इसके बाद एक प्लेट को ऐसे रखें कि इसके नीचे थोड़ी जगह बचे।

इसके बाद रुई जलाकर प्लेट के नीचे रख लें।

रुई को पूरी तरह से जल जाने दें। अब प्लेट से राख निकाल लें।

रुई को पूरी तरह से जल जाने दें। अब प्लेट से राख निकाल लें।

सबको मिलाकर एक डिब्बे में रख लें। अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस तरीके से लगाएं

आप थोड़ा सा गुलाब जल लगाकर आंखों के किनारों को साफ कर लें। आंखों के इनर कॉर्नर पर काजल लगा लें।

करेले की कड़वाहट कैसे करें दूर? आजमाएं ये 8 तरीके