वजन बढ़ाने के लिए खजूर इस तरह डाइट में शामिल करें खजूर

Aug 06, 2025, 05:07 PM
Photo Credit : ( freepik )

वजन बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है मेटाबोलिज्म तेज करना है, ताकि आपको तेज भूख लग सके।

Photo Credit : ( freepik )

इसके साथ ही कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजें भी आपका वजन बढ़ाने में मददगार हो सकती हैं।

Photo Credit : ( freepik )

ऐसे में वजन बढ़ाने के लिए आप किसी ऐसी चीज को खाएं जो इन दोनों ही तरीके से काम करे और इसी में मददगार है खजूर।

Photo Credit : ( freepik )

वजन बढ़ाने के लिए आपको खजूर और घी मिलाकर खाना चाहिए। इससे मेटाबोलिज्म बढ़ाने में मदद मिलती है।

Photo Credit : ( freepik )

खजूर खाना शरीर में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी बढ़ाता है। शरीर की एनर्जी बढ़ती है। फिर वजन बढ़ाने में भी मदद मिलती है।

Photo Credit : ( freepik )

इसके लिए आपको करना ये है कि खजूर का बीज निकाल लें और इसे हल्का-हल्का दरदरा करके पीस लें।

Photo Credit : ( freepik )

फिर इसमें घी मिलाकर पकाएं और इसे रोजाना दिन में 2 से 3 बार खाएं। इससे आपको वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Photo Credit : ( freepik )

आप ये भी कर सकते हैं कि जो खजूर आपने भून लिया है इसे आप दूध के साथ रात में खाकर सो सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )