हाथ-पैरों में झुनझुनी की समस्या को कम करना है तो ये 7 फूड्स खाएं

Aug 06, 2025, 03:26 PM

हाथ-पैरों में झुनझुनी क्यों होती है?

हाथ-पैरों में झुनझुनी होने का सबसे बड़ा कारण बॉडी में जरूरी पोषक तत्वों की कमी होना है।

पोषक तत्वों की कमी को कैसे पूरा करें

बॉडी में होने वाले पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए हेल्दी फूड्स का सेवन करें।

बादाम खाएं

हाथ पैरों में ताकत चाहते हैं तो विटामिन E से भरपूर बादाम का सेवन करें। ये नसों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है।

पालक का करें सेवन

विटामिन B9 और विटामिन C से भरपूर पालक का सेवन रक्त निर्माण और संचार में मददगार होता है।

केला खाएं

विटामिन B6 से भरपूर केला नर्व सिग्नलिंग और न्यूरोट्रांसमीटर निर्माण में मददगार होता है।

अखरोट भी खाना है जरूरी

विटामिन E और कुछ मात्रा में B6 से भरपूर अखरोट का सेवन नर्व फंक्शन को सुधारता है।

अंडा खाएं

अंडे में विटामिन B12 मौजूद होता है जो नसों की मरम्मत और निर्माण के लिए जरूरी।

दूध और दूध से बने पदार्थ लें

विटामिन B12, विटामिन B2 और विटामिन D से भरपूर दूध और दूध से बने पदार्थों का सेवन करें।

चुकंदर खाएं

चुकंदर में फोलेट यानी B9 मौजूद होता है जो ब्लड सर्कुलेशन को सुधारने में मदद करता है।