छिपकली को घर से भगाना आसान नहीं होता है, लेकिन कुछ घरेलू उपायों और सावधानियों को अपनाकर आप इन्हें दूर रख सकते हैं।
छिपकलियां अंडे की गंध से दूर भागती हैं। घर के कोनों में अंडे के छिलके रखें।
एक स्प्रे बोतल में पानी और काली मिर्च का पाउडर मिलाकर बनाएं छिड़काव करें।
लहसुन और प्याज की तेज गंध छिपकलियों को परेशान करती है। इन्हें काटकर घर के कोनों में रखें या लहसुन के रस का स्प्रे करें।
कपूर और नीम की पत्तियों को जलाकर उसका धुआं करें। यह उपाय छिपकलियों के अलावा मच्छरों को भी दूर भगाने में मदद करता है।
कॉफी पाउडर और तंबाकू को मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और घर के कोनों में रखें। छिपकलियों को इससे दूरी बनानी पड़ती है।
छिपकलियां ठंडी और अंधेरी जगहों पर रहती हैं। घर में रोशनी और हवा का सही प्रवाह बनाए रखें।
छिपकलियों को घर में खाना आकर्षित करता है। इसलिए रसोई और खाने की जगह को साफ रखें और खाने को ढककर रखें।