Jun 15, 2025
गर्मियों में अक्सर घर की दीवारों पर छिपकलियां दिखने लगती हैं, जो न केवल देखने में डरावनी लगती हैं बल्कि गंदगी और संक्रमण का खतरा भी बढ़ाती हैं।
छिपकलियां तेज गंध को पसंद नहीं करतीं। ऐसे में आप घर के कोनों, अलमारी या खिड़की के पास नेफथलीन बॉल्स रख सकते हैं। इसकी गंध से छिपकलियां दूर रहती हैं।
लहसुन और प्याज की तेज गंध छिपकलियों को भगाने में मदद करती है। एक स्प्रे बोतल में पानी भरें और उसमें लहसुन और प्याज का रस मिलाकर छिड़काव करें।
छिपकलियां अंडे के छिलकों को देखकर समझती हैं कि आसपास कोई शिकारी है। आप अंडे के सूखे छिलकों को किचन, खिड़की या पंखे के पास रख सकते हैं।
एक स्प्रे बोतल में पानी लें और उसमें काली मिर्च पाउडर मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाकर जहां छिपकलियां दिखें वहां छिड़कें। ये स्प्रे उनके लिए असहज माहौल बना देता है।
छिपकली ठंड को बर्दाश्त नहीं कर पाती। जब भी कोई छिपकली नजर आए, उस पर ठंडा पानी या बर्फ का पानी छिड़कें। इससे वो डरकर भाग जाती है।
थोड़ी सी कॉफी पाउडर में तंबाकू मिलाएं और उसे छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर घर के कोनों में रखें। इसकी गंध छिपकलियों को दूर भगाती है।
छिपकलियां अक्सर लाइट और गर्मी वाली जगहों पर जाती हैं। कमरे में पंखा तेज चलाएं और अनावश्यक लाइट बंद करें ताकि उनकी मूवमेंट कम हो जाए।
ऊर्जा से भरपूर जागने के 7 असरदार टिप्स