रूठे दोस्तों को कैसे मनाएं? इन ट्रिक्स से मजबूत हो जाएगी आपकी दोस्ती

Jul 28, 2025, 05:43 PM
Photo Credit : ( Freepik )

कई बार गलतफहमियों के कारण से दोस्ती में दूरी आ जाती है, लेकिन अगर आपकी दोस्ती सच्ची है, तो उसे फिर से पहले जैसा बनाया जा सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

अगर दोस्त नाराज है, तो पहल करने में झिझक न करें। एक सॉरी बोलने से रिश्ते कमजोर नहीं होते, बल्कि और मजबूत हो जाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

खुलकर करें बात

दोस्त से खुलकर बात करें कि गलती कहां हुई और आप उसे कितना मिस कर रहे हैं। दिल की बात सामने लाने से दूरी मिटती है।

Photo Credit : ( Freepik )

आप दोनों की पुरानी फोटो, चैट या कोई मजेदार किस्सा शेयर करें। इससे दोस्त को भी पुराने अच्छे पल याद आएंगे और मन पिघल सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

सरप्राइज दें

कोई प्यारा-सा गिफ्ट, नोट या उनकी पसंदीदा चीज भेजें। ये छोटे-छोटे इशारे रिश्ते में मिठास घोलते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

अगर सामने बात करने में दिक्कत हो रही है तो एक इमोशनल मैसेज या लेटर लिखें।

Photo Credit : ( Freepik )

कभी-कभी गंभीरता को तोड़ने के लिए थोड़ा हंसी-मजाक जरूरी होता है। मजेदार मीम या जोक भेजकर बात शुरू करें।

Photo Credit : ( Freepik )

अगर दोस्त तुरंत बात न करे, तो थोड़ा वक्त दीजिए। नाराजगी को धीरे-धीरे दूर होने दें और भरोसा बनाए रखें।

Photo Credit : ( Freepik )