Jun 05, 2025

Fatty Liver होने पर दिखते हैं ये संकेत, इन लक्षणों से करें पहचान

Archana Keshri

फैटी लिवर आजकल एक आम स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है, जो कई लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। यह स्थिति तब होती है जब लिवर में अत्यधिक मात्रा में फैट जमा हो जाता है, जिससे लिवर की फंक्शनिंग प्रभावित होती है।

यदि समय रहते इस समस्या की पहचान कर ली जाए तो इससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं फैटी लिवर के प्रमुख लक्षण और इससे बचाव के आसान तरीके।

फैटी लिवर के प्रमुख लक्षण - पेट के पास चर्बी बढ़ना

यदि आपके पेट के आसपास अतिरिक्त चर्बी जमा हो रही है या पेट बाहर निकलने लगा है, तो यह फैटी लिवर का शुरुआती संकेत हो सकता है। पेट की बढ़ती चर्बी से लिवर पर दबाव पड़ता है।

कमजोरी और थकान महसूस होना

कई बार पर्याप्त नींद लेने के बाद भी शरीर में कमजोरी और थकान बनी रहती है। यह लिवर की खराब स्थिति की वजह से एनर्जी प्रोडक्शन में कमी का संकेत हो सकता है।

भूख न लगना

फैटी लिवर के कारण भूख में कमी आ सकती है। पेट भरा हुआ महसूस होना और भूख लगने में समस्या होना इस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।

आंखों और त्वचा में पीलापन

लिवर की समस्या होने पर आंखों के सफेद भाग और त्वचा पर पीलापन आ सकता है। इसके साथ-साथ स्किन पर खुजली या चकत्ते भी देखने को मिल सकते हैं।

पेट में सूजन या दर्द

कुछ लोगों को पेट के ऊपरी दाईं तरफ सूजन या दर्द का अनुभव भी हो सकता है, जो फैटी लिवर का संकेत हो सकता है।

फैटी लिवर से बचने के उपाय - स्वस्थ और संतुलित आहार लें

चर्बी और तली-भुनी चीजों से बचें। हरी सब्जियां, फल, और फाइबर युक्त आहार अधिक लें।

नियमित व्यायाम करें

रोजाना कम से कम 30 मिनट तक व्यायाम करने से शरीर की चर्बी कम होती है और लिवर स्वस्थ रहता है।

अल्कोहल का सेवन न करें

शराब लिवर को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए अल्कोहल से पूरी तरह परहेज करें।

वजन नियंत्रित रखें

अत्यधिक वजन बढ़ना फैटी लिवर की सबसे बड़ी वजहों में से एक है। वजन को नियंत्रित रखना जरूरी है।

डॉक्टर की सलाह पर नियमित जांच कराएं

यदि यहां बताए गए लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और लिवर की जांच कराएं।

गंगा दशहरा के नियम, सुख-समृद्धि के लिए रखें इन बातों का ध्यान