Jun 05, 2025

इंटरव्यू कैसे क्रैक करें? बहुत काम के हैं ये 8 टिप्स

Vivek Yadav

सरकारी हो या फिर प्राइवेट नौकरी हर किसी का इंटरव्यू पास करने के लिए अच्छी तैयारी और सकारात्मक सोच होनी जरूरी है।

कई बार लोग लिखित परीक्षा तो पास कर लेते हैं लेकिन इंटरव्यू में असफल हो जाते हैं। ऐसे में यहां ये कुछ टिप्स दिए गए हैं जो इंटरव्यू को क्रैक करने में आपकी मदद करेंगे।

कंपनी पर रिसर्च

जिस भी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं वहां के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें। उस कंपनी की वेबसाइट उसका विजन और मिशन क्या है इसकी जानकारी जुटा लें।

अभ्यास

इंटरव्यू के दौरान सवालों का जवाब देने के लिए घर पर अच्छे से प्रैक्टिस करें। इससे आप इंटरव्यू के दौरान असहज महसूस नहीं करेंगे।

आत्मविश्वास

इंटरव्यू के दौरान नर्वस न हों। खुद पर भरोसा रखें और ये कोशिश करें की चाहे कुछ भी हो जाए यह नौकरी आपको ही मिलेगी।

कपड़े

इंटरव्यू के दौरान कपड़े भी काफी अहम रोल निभाते हैं। कोशिश करें की फॉर्मल और साफ कपड़े पहनकर जाएं।

समय

इंटरव्यू के दौरान सबसे जरूरी है समय का ध्यान रखना। जिस समय पर आपको बुलाया गया है हर हाल में उस वक्त पर पहुंच जाएं।

उपलब्धियां

अपने रिज्यूम में स्किल्स और अनुभवों को जरूर प्रदर्शित करें।

ध्यान रखना जरूरी

इंटरव्यू के दौरान सवालों को ध्यान से सुनें और इसके बाद सटीक जवाब दें।

बॉडी लैंग्वेज

इंटरव्यू देने के दौरान अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होती है। जो भी शख्स आपका इंटरव्यू ले रहा है उसकी आंखों में देखकर बात करें, मुस्कुराए, और अच्छा इंप्रेशन बनाने के लिए सकारात्मक बॉडी लैंग्वेज अपनाए।

एक से ज्यादा बार ‘धड़का’ इन भारतीय राजनेताओं का दिल