Jun 02, 2025
किचन में रोजाना टाइल्स साफ करना संभव नहीं। धूएं की वजह से टाइल्स पर चिकनाई, गंदगी और चिपचिपाहट जमा हो जाती है।
ज्यादा दिनों तक किचन साफ न करने से वहां फंगस या बैक्टीरिया भी पनप सकते हैं। ऐसे में यहां टाइल्स साफ करने के ये तरीके अपनाएं।
एक बाउल में दो ढक्कन ब्लीच और बराबर मात्रा में नींबू का रस लें। घोल मिलाकर टाइल्स पर लगाएं। बचे नींबू के छिलके को टाइल्स पर रगड़ें।
गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर उसे टाइल्स पर स्प्रे करें। थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें। फिर स्क्रबर की मदद से टाइल्स को रगड़कर साफ करें।
नींबू में सर्फ मिलाएं। फिर सोडा डालें। मिश्रण को टाइल्स पर डालें। स्क्रबर की मदद से इसे रगड़ें। ऐसे थोड़ी देर छोड़ दें। फिर पानी से धो दें।
बेकिंग पाउडर में गर्म पानी और विनेगर मिलाएं। नींबू भी डाल सकते हैं। फिर स्क्रबर की मदद से अच्छे से क्लीन कर लें।
सिरका लें और इसे एक कॉटन में लगाकर टाइल्स पर लगा दें। 5 मिनट बाद एक स्क्रबर से साफ करें और फिर गीले कपड़े से टाइल्स पोंछ दें।
एक बॉटल में 1 गिलास सिरका डालें, इसमें थोड़ा बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर मिला लें। टाइल्स पर स्प्रे करें और इनकी सफाई करें।
क्या हीरा चाटने से हो जाती है किसी इंसान की मौत? जानिए सच