Jun 02, 2025

क्या हीरा चाटने से हो जाती है किसी इंसान की मौत? जानिए सच

shrutisrivastva

हीरे की गिनती धरती पर मिलने वाली सबसे महंगी चीजों में की जाती है।

हीरा धरती पर मौजूद सबसे कठोर पदार्थ है। यह कार्बन का शुद्धतम रूप होता है।

हीरे से जुड़ी कुछ बातें आपने भी जरूर सुनी होंगी।

कहते हैं अगर कोई व्यक्ति हीरे को चाट लेता है तो उसकी मौत हो जाती है।

क्या सच में ऐसा होता है या फिर यह सिर्फ एक मिथक है? आइए जानते हैं सच क्या है।

हीरा कोई जहरीला पदार्थ नहीं होता है इसलिए इसे चाटने से किसी की मौत नहीं हो सकती है।

इस बात की संभावना है कि अगर कोई हीरा निगल लेता है तो इससे उसकी जान को खतरा हो सकता है।

हीरा बहुत कठोर होता है इसलिए इसे दांत से चबाकर खाना असंभव है।

रोज मखाने खाने के 8 फायदे क्या हैं?