May 23, 2025

घर में इस तरह करें Blood Pressure चेक, आएगी सही रीडिंग

Shahina Noor

ब्लड प्रेशर कैसे चेक करें

ब्लड प्रेशर मापने के लिए आप सबसे पहले 5 मिनट तक आराम से बैठें। तनाव या शारीरिक गतिविधि के तुरंत बाद BP नोट करने से रीडिंग गलत आती है।

कुर्सी पर सीधे बैठें

आप बीपी चेक करने के लिए कुर्सी पर सीधे बैठें। सही पोजिशन में बैठेंगे तो बीपी की रीडिंग ठीक आएगी।

हाथ को टेबल पर रखें

बीपी नोट करने से पहले हाथ को टेबल पर रखें, पैर ज़मीन पर सीधे रखें। याद रखें पैर क्रॉस नहीं करें।

कफ (Cuff) को हाथ पर बांधें

बीपी नोट करने के लिए आप सबसे पहले बाजू पर कफ को बांधें। यह कोहनी के ऊपर 1 इंच की दूरी पर होना चाहिए।

कफ बांधते समय ये भी जाने

हाथ पर कफ बांधते समय ध्यान रखें कि कफ बहुत ढीला या टाइट नहीं होना चाहिए,वरना रीडिंग गलत आती है।

मशीन चालू करें

अब बीपी की मशीन में स्टार्ट का बटन दबाएं और बिना हिले शांत बैठे जब तक कफ में हवा भरे और निकल नहीं जाएं।

रीडिंग नोट करें

मशीन पर दो नंबर दिखेंगे ऊपर वाले को सिस्टोलिक और नीचे वाले को डायस्टोलिक BP कहा जाता है।

खूब खाते होंगे समोसा असली नाम पता है? भारत का नहीं है ये डिश, जानें कहां से आया