बारिश में डैंड्रफ दूर करने के लिए ऐसे लगाएं एलोवेरा

Jun 30, 2025, 06:15 PM
Photo Credit : ( freepik )

बारिश में नमी के कारण बालों में खुजली या डैंड्रफ होना आम बात है। इसे कंट्रोल करने के लिए आप घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

डैंड्रफ ज्यादा होने से बाल टूटने लगते हैं। गंदगी और नमी के कारण कई तरह की दिक्कतें आपको बारिश में परेशान कर सकती हैं।

Photo Credit : ( freepik )
Photo Credit : ( freepik )

इसे लगाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकालें। फिस इसे सीधे स्कैल्प पर लगाएं। थोड़ी देर बाद हेयर वॉश कर लें।

Photo Credit : ( freepik )

एलोवेरा में विनेगर मिलाकर लगाने से भी डैंड्रफ दूर होता है। एक कटोरी में एलोवेरा जेल में विनेगर मिलाएं। एक घंटे लगाने के बाद बाल धो लें।

Photo Credit : ( freepik )

स्कैल्प में हुई फंगस या डैंड्रफ कम करने के लिए आप तीन चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं।

Photo Credit : ( freepik )

स्कैल्प में हुई फंगस या डैंड्रफ कम करने के लिए आप तीन चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं।

Photo Credit : ( freepik )